नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना का बढ़ता संक्रमण जहां चिंता की बात हैं वहीं राहत की खबर भी सामने आ रही है। रिपोर्ट की माने तो वर्तमान में भारत में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है। यही ट्रेंड रहा तो जल्द ही बीमार होने वालों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या होगी। रिपोर्ट के अनुसार 45 दिन पहले कोविड-19 से बीमार लोगों की मौतों का प्रतिशत 3.3 फीसदी था जबकि अब यह घटकर 2.83 फीसदी पहुंच गया है। भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों सरकारी आंकड़े के अनुसार 230 हैं।
बता दें कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,598 तक पहुंच चुका है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,98,706 हो गई है, जिनमें से 97,581 सक्रिय मामले हैं, 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, हल्के और मध्यम कोरोना पीडि़त मरीजों में अगर लक्षण नहीं बढ़ते हैं तो उसे 10 दिन बाद तंदरुस्त घोषित कर दिया जा रहा। यानी आने वाले समय में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी।

रिकवरी रेट में भी सुधार
कोविड-19 से रिकवरी रेट भी सुधरा है और यह 48.19 फीसदी तक पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, 18 मई को रिकवरी रेट 38.29 था जबकि 3 मई को यह 26.59 फीसदी रहा था। 15 अप्रैल को रिकवरी रेट महज 11.42त्न था। रिकवरी रेट से बढऩे से संकेत मिल रहा है कि देश में इस बीमारी की जल्द पहचान और इलाज किया जा रहा है। अलग-अलग राज्यों में रिकवरी रेट जरूर भिन्न है लेकिन ओवरऑल तस्वीर उत्साहवर्धक है।
