रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है। सोमवार को प्रदेश में अब तक 35 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधित मामले में बिलासपुर से हैं। वहीं राजधानी रायपुर में भी 3 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। अब प्रदेश में एक्टिव केस 400 के पार हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आज 35 नए मरीजों में मुंगेली से 3, बिलासपुर से 10,बेमेतरा से 5, जशपुर से 9 नये मरीज मिले हैं। वहीं रायगढ़ में 3 नये मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में 3 नये केस सामने आये हैं। वहीं धमतरी और जगदलपुर से 1-1 मरीज सामने आये हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 534 संक्रमित मिले है,जिसमें 114 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 69152 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 67268 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।