रायपुर। जगलपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। नए मरीज मिलने की पुष्टि कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने की है। बताया जा रहा है कि शख्स तबीयत बिगडऩे पर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। वहीं आज रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। नए मरीज मिलने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 283 हो गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ उन राज्यों में शुमार होता जा रहा है जहां हालात चिंताजनक होती जा रही है, प्रदेश में नए संक्रमण के मामले अब तक के तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुका है। मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 68 नए मामले सामने आए हैं। बीते 10 दिनों से छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। महज 10 दिनों के भीतर ही संक्रमण का आंकड़ा 67 से बढ़कर 362 तक पहुंच चुका है। एक दिन में सर्वाधिक संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ हर दिन नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। पिछले मंगलवार जहां करीब 18 नए मरीज मिले थे, वहीं इस मंगलवार तक नए मरीज मिलने का आंकड़ा बढ़कर 68 तक पहुंच गया हैं, जिससे जिम्मेदारों और नीति निर्धारकों के बीच खलबली मच गई है।
एक दिन में 68 नए मामले आने के बाद आज जगदलपुर में एक नया पॉजिटिव केस आने से छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 283 हो गई है। तो वहीं कुल मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 362 तक पहुंच गया है। जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है क्योंकि अभी एक लाख के करीब पंजीकृत लोगों का छत्तीसगढ़ आना बाकी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की स्थिति कितनी भयावह होगी इस बात का अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल है।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/office-boy-girl.jpg)