दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी पांचवीं और आखिरी चरण की घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस धारकों को मुफ्त सिलेंडर दिया गया है। इसके अलावा राज्य सरकारों से आन लाइन शिक्षा के लिए कंटेंट मांगे गए है।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री ने कहा था कि आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है. उसी के मुताबिक ये आर्थिक पैकेज तैयार किया गया है। इस पैकेज में लैंड, लेबर, लॉ, लिक्विडिटी पर जोर दिया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के 20 करोड़ जन-धन खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिए 500-500 रुपये भेजे गए है। इसके अलावा मनरेगा और मजदूरों के हित मे अलग से बजट का प्रावधान किया गया है।





