क्रिसमस के मौके पर अक्सर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देना पसंद करते हैं. या कई बार तो हमारे ऑफिस या आस-पड़ोस में सीक्रेट संता खुद आकर चुपके से गिफ्ट रख जाता है. गिफ्ट को लेकर कई बार मन में पशोपेश होती है कि क्या खरीदें और क्या नहीं. आइए जानते हैं कि इस क्रिसमस कम बजट में क्या हैं बेहतरीन गिफ्ट्स. इस क्रिसमस आप अपने दोतों को चॉकलेट तोहफे में दे सकते हैं. यह मात्र 100 रुपये की रेंज में भी आपकी बाजार में आसानी से मिल जाएगी. आप चाहें तो अपने दोस्तों को अपने हाथ से भी चॉकलेट बना कर दे सकते हैं. क्रिसमस के मौके को ख़ास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों को छोटे-छोटे संता बैग्स भी दे सकते हैं. इन बैग्स में टॉफ़ी या कोई भी गिफ्ट भर के उपहार में दें. यह गिफ्ट भी महज 500 रुपये के अन्दर आप तैयार कर सकते हैं. इस क्रिसमस आप आपनी महिला मित्र को संता वाला टेडी बियर उपहार में दे सकते हैं. यकीन मानिए उसे आपका ये तोहफा बेहद पसंद आएगा. यह टेडी आप 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में बाजार या किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस क्रिसमस आप अपने पुरुष मित्र को शेविंग किट तोहफे में दे सकते हैं. ऑनलाइन या मार्केट में ये शेविंग किट आपको वाजिब दाम में उपलब्ध हो जाएगी. इस क्रिसमस आप अपने दोस्त को सुगंधित कैंडल गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए जब वो इन्हें जलाएंगे तो उन्हें बेहद अच्छा महसूस होगा. बाजार या ऑनलाइन 500 रुपये से लेकर अच्छी कैंडल्स की शुरुआत होती है. अगर आपके दोस्त को पढऩे का शौक है तो क्यों न इस क्रिसमस आप उसे कुछ बेस्ट सेलिंग नॉवेल्स गिफ्ट करें. आप महज 1 हजार रुपये में अपने दोस्तों को दो-तीन किताबें भेंट कर सकते हैं. फूल भला किसे पसंद नहीं होते. इस क्रिसमस आप अपने दोस्तों को खूबसूरत फूल भी दे सकते हैं. उसे आपकी ये भेंट बेहद पसंद आएगी. फूलों का गुलदस्ता आप 100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में किसी भी फ्लोरिस्ट शॉप से ले सकते हैं. लड़कियों को मेकअप किट बेहद पसंद होती है. कई ऑनलाइन वेबसाइट पर अच्छी मेकअप किट महज 735 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. लड़कियों के लिए वाकई ये काफी यूजफुल साबित होगी. हर कोई चाहता है कि उसका घर रोशनी से जगमगाता रहे. इस क्रिसमस आप अपने दोस्त को 100 बल्बों की झालर भी गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें छोटे-छोटे क्लिप्स लगे होते हैं जिसमें आप अपने और अपने दोस्त के साथ बिताये हुए यादगार लम्हों की तस्वीरें भी लगा सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट पर यह मात्र 298 रुपये में उपलब्ध हो जाएगी.
Advertisement