भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यवहार न्यायालय के कमरे में बाबू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह कोर्ट रूम में उसका शव फंदे पर लटकते हुए मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उरवाकर पंचानामा कार्रवाई पूरी की। मृतक की पहचान सोमनाथ ठाकुर उम्र 46 साल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार व्यवहार न्यायालय भिलाई चरोदा में क्लर्क के पद पर कार्यरत सोमनाथ ठाकुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्ट रूम में ही उसने फंदा बनाया और फांसी लगा ली। मंगलवार की सुबह जैसे ही कोर्ट रूम खोला गया तो सोमनाथ की लाश लटकती देखी गई और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कोर्ट रूम में इस प्रकार आत्महत्या की सूचना के बाद हड़कंप मच गया।

इधर घटना की सूचना के बाद पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरकर पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा गया। कोर्ट परिसर में बाबू के आत्मघाती कदम के बाद अन्य स्टाफ सकते में है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बाबू ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों व आसपास के परिचितों से पूछताछ कर रही है।
