भिलाई। ट्रेफिक पुलिस ने सुपेला के संडे मार्केट में अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान सड़क तक दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी। वहीं सड़क पर पार्किंग करने वाले वाहन चालकों ने चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान मालिक के सामने नहीं आने पर दर्जन भर से अधिक दुपहिया वाहनों को क्रेन से उठवाकर ट्रेलर में रख ट्रेफिक टावर लाया गया। वहीं कईं चार पहिया वाहनों पर चालान की प्रति चस्पा की गई।
सुपेला चौक से गदा चौक की सड़क पर लगने वाले संडे मार्केट में आज फिर एक बार ट्रेफिक पुलिस की सख्ती देखने को मिली। सुबह 10 बजे के आसपास एसएसपी विजय अग्रवाल और एएसपी ट्रेफिक ऋचा मिश्रा के निर्देश पर ट्रेफिक टीआई मनीष शर्मा दल बल के साथ संडे मार्केट पहुंचे। इस दौरान पार्किंग के लिए खींची गई सीमा रेखा के बाहर खड़े दुपहिया और चारपहिया वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की गई। ट्रेफिक पुलिस की सख्ती को देख नो पार्किंग में वाहन खड़े पर खरीददारी कर रहे लोगों में हड़कंप सी मच गई।


दरअसल, सुपेला में हर रविवार को घड़ी चौक से गदा चौक की ओर गुजरने वाली सड़क पर मार्केट लगता है। ट्रेफिक पुलिस द्वारा मार्केट की वजह से सड़क पर आवाजाही बाधित न हो इसके लिए दोनों ओर वाहन पार्किंग के लिए एक दायरा तय कर सीमांकन किया गया है। बावजूद इसके अनेक वाहन चालक पार्किंग के दायरे से बाहर अपने वाहनों को खड़ा करने से बाज नहीं आ रहे थे। लिहाजा सीधे आने जाने वाले वाहन चालकों को बेवजह जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा था।
