भिलाई। देशभर में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता जश्न मनाया जा रहा है। भारत की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते नहीं थक रही। जश्न की इस कड़ी में भिलाई के व्यापारी भी शामिल रहे। छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मंत्री मनोहर कृष्णानी आदि के नेतृत्व में बुधवार को लिंक रोड़ में व्यापारियों ने राहगीरों को लड्डू बांटे। इस मौके पर लिंक रोड के व्यापारियों ने प्रतिष्ठित व्यापारी दिलीप पवानी के नेतृत्व में चेंबर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान भी किया।
इस अवसर पर व्यापारियों ने प्रधानमंत्री मोदी जी को आपरेशन सिन्दूर की सफलता के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। महामंत्री अजय भसीन ने कहा पीएम मोदी के हर फैसले पर सारा देश एक साथ रहकर अपने भारतीय होने के कर्त्तव्य पर गौरवान्वित महसूस करेगा। इस अवसर पर गार्गी शंकर मिश्र ने कहा भिलाई चेम्बर का टीम वर्क छत्तीसगढ़ में उसे मजबूती प्रदान करता है। अजय भसीन ने कहा लिंक रोड के व्यापारियों ने हमेशा चेम्बर के कार्यक्रम में अपनी पहचान बनाई है आगे भी व्यापारी हित में काम करने की जरूरत होगी तो चेम्बर की भूमिका अग्रणी रहेगी।
खुशियों के इस पल में प्रेम रत्न गहलोत, जयराम गेहानी,पवन जिंदल,मनोज माखीजा, सुनील मिश्रा, रितेश अग्रवाल,कृपाल बजाज,चिन्ना राव, रामचंद्र चुंगानी, अनिल अग्रवाल, खिलू होतवानी, निरंकार सिंह, दीपक रावलानी, अखराज ओस्तवाल, विक्की गेहानी, भूषण अदलखा मनीष सत्यानी, सुधाकर शुक्ल, गोपीराज पवानी, शिवराज शर्मा, मोहनलाल कुकरेजा, विशाल छाबड़ा, मनोहर लाल धनानी, जय जिंदल, रोहित पवानी आदि उपस्थित रहे।
