बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर पिछले 15 दिन से चल सहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में बुधवार को सेना को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो दर्जन से ज्यादा नक्सलियों केा मार गिराया है। सीआरपीएफ ने 22 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि भी की है। मुठभेड़ जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सरहद पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ में बुधवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। गोलीबारी में करीब 2 दर्जन से ज्यादा नक्सली मारे जाने की खबर है। दो दिन पहले ही कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया था। मौके से शव और हथियार को बरामद कर लिया गया। पिछले 15 दिनों से चल रहे नक्सल ऑपरेशन पर फोर्स ने अब तक कुल 4 महिला नक्सलियों को ढेर किया है। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं बुधवार को यहां अब तक का बड़ा एनकाउंटर हुआ जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्र में कुछ शीर्ष नक्सली नेताओं और बटालियन नंबर एक की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ऑपरेशन को तेज किया गया। संभावना जताई जा रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि कई अन्य ठिकानों पर भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र पहले भी नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है। ऐसे में सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई इस पूरे इलाके में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
