रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज इन दिनों कुछ ऐसा है कि लोगों को हर दिन किसी नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर लू जैसे हालात लोगों को बेहाल कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ हो रही बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में प्रदेशभर में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी और ज्यादा तीव्र हो जाएगी। रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों में तापमान पहले ही 41.4 डिग्री तक पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटों में तापमान में 2.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं सरगुजा में यह वृद्धि 2.1 डिग्री रही।
हालांकि, कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिली है, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन गर्मी पर इसका खास असर नहीं पड़ा। रायपुर में शुक्रवार को सुबह और शाम को बारिश हुई, लेकिन दिन का तापमान 41.4 डिग्री तक बना रहा। रात में भी पारा 27.2 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे उमस में भी इजाफा हुआ। हवा की गति करीब 7 किमी प्रति घंटा रही और आद्र्रता का स्तर लगभग 60 प्रतिशत के आसपास बना रहा।

मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए गरज-चमक और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम संबंधी अपडेट्स पर नजर बनाए रखें और सावधानी बरतें। खासतौर पर खुले स्थानों से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें, क्योंकि आंधी-तूफान और बिजली गिरने जैसी घटनाएं जानलेवा हो सकती हैं।