जशपुर। करीब दस दिन पहले हत्या की नीयत से व्यापारी पर केमिकल से हमला करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। जशपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल व केमिकल के डब्बे को भी जब्त किया है। पर्याप्त सुबूत पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार अमन अग्रवाल (26) ने 6 अप्रैल को पत्थलगांव थाना पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वह पांच अप्रैल की रात लगभग 9.30 बजे अपनी दुकान बंद कर, अपने घर जा रहा था। रास्ते में मोबाइल श्रृंगार दुकान के पास एक मोटर साइकल सवार व्यक्ति के द्वारा अचानक उस पर मिट्टी तेल जैसी गंध, वाला ज्वलनशील पदार्थ फेंका और माचिस की जलती तिली फेंक कर आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की। इस हमले से वह बाल बाल बच गया। रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास के लिए बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, ज्वलनशील पदार्थ की जांच हेतु प्रार्थी के पहने कपड़े को, विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया था। मामले में पुलिस के सामने पहली प्राथमिकता आरोपी की पहचान थी। आखिर किसने घटना को अंजाम दिया है, पुलिस के द्वारा आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सभी सीसी टीवी की फुटेज की जांच की जा रही थी। इसके बाद भी आरोपी के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था। अंततः विवेचना दौरान पुलिस ने प्रार्थी अमन अग्रवाल से हुए एक पुराने विवाद को आधार मानकर, जांच की दिशा को आरोपी चंकी गुप्ता के ऊपर केंद्रित किया, जो कि घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस के द्वारा आरोपी चंकी गुप्ता की लगातार पतासाजी की जा रही थी।

इस दौरान मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा आरोपी चंकी गुप्ता (32) निवासी ग्राम कापू, थाना कापू, जिला रायगढ़ को को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी चंकी गुप्ता ने बताया कि माह फरवरी 2025 में उसका अमन अग्रवाल से दुकान में समान लेनदेन को लेकर वाद विवाद हुआ था, जिसको लेकर आरोपी के मन में अमन अग्रवाल के लिए काफी नाराजगी थी, जिसके कारण उसके द्वारा प्रार्थी अमन अग्रवाल पर मिट्टी तेल जैसी गंध वाला केमिकल फेंक, माचिस की जलती तिल्ली को फेंककर आग लगाने हमला किया गया था। पुलिस के द्वारा आरोपी चंकी गुप्ता की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटर साइकल क्रमांक CG14MM 8554 के साथ साथ आरोपी द्वारा उपयोग किया गए मिट्टी तेल जैसी गंध वाली केमिकल रखी डब्बे को भी जब्त कर लिया गया है।
मामले में आरोपी चंकी गुप्ता (32) निवासी ग्राम कापू, थाना कापू, जिला रायगढ़ के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की विवेचना व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत पांडे, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक पदुम वर्मा, वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर सिंह व सलीम कुजूर की सराहनीय भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ने केमिकल हमला बहुत सफाई से किया था, किन्तु पुलिस की टेक्निकल टीम व मनोवैज्ञानिक पूछताछ से मामले का खुलासा कर लिया गया है।