रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत व दक्षिण आफ्रीका के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। दक्षिण आफ्रीका के आगामी भारत दौरे पर रायपुर को एक मैच की मेजबानी मिली है। बीसीसीआई जल्द इसके कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा कर सकता है।

दरअसल नवंबर दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है। इस दौरे में दो टेस्ट, तीन वन-डे और पांच टी-20 मैच होंगे। बताया जा रहा है कि इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक शनिवार को हुई। इसमें दक्षिण अफ्रीका दौरे को अंतिम रूप दिया गया। 30 नवंबर को रांची, 3 दिसंबर को रायपुर और 6 दिसंबर को वैजाग में वनडे मैच होंगे। कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

एक वनडे व एक टी-20 मैच की मिली थी मेजबानी
इससे पहले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2023-24 में भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का एक मैच रायपुर में हो चुका है। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टी20 मैच भी यहां खेला गया। यही नहीं हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग के मैच भी यहां हुए। लीग मैच के साथ यहां सेमीफाइनल व फाइनल मैच भी खेला गया। जिसमें सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में भारतीय मास्टर्स ने ट्राफी पर कब्जा किया।
