कौशांबी (एजेंसी)। कौशाम्बी में सिराथू के करीब स्थित शुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास हैरान कर देने वाली घटना हुई। यहां ट्रेन की चपेट में आने से मृत हुए युवक का धड़ तो पड़ा रहा लेकिन इंजन में फंसकर उसका सिर लगभग 190 किलोमीटर दूर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन मुगलसराय पहुंच गया। सुबह ट्रेन पहुंचने पर इसकी जानकारी हुई तो प्रयागराज से जीआरपी के जवान मुगलसराय पहुंचे। फिर शाम को दूसरी ट्रेन से सिर वापस लेकर प्रयागराज आए। मृतक रीवा के ग्राम पताही, कोलहा तहसील सिरमौर का रहने वाला मोहित खरे (40) था।

युवक कानपुर से घर लौटते वक्त ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। पुलिस के मुताबिक, वह कानपुर में रहकर प्राइवेट काम करता था। होली पर घर आने के लिए वह मंगलवार को अजमेर सियालदह एक्सप्रेस से चला।
दूसरी ट्रेन की चपेट में आया युवक
रात 1:30 के करीब ट्रेन शुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी जहां वह ट्रेन से नीचे उतरा था। इसी दौरान दूसरी ट्रेन आ गई और चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इंजन में सिर फंसा देख लोग स्तब्ध
जीआरपी के जवान पहुंचे तो उसका धड़ मिला लेकिन सिर का पता नहीं चला। सुबह 11:30 के करीब ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन मुगलसराय पहुंची तो वहां इंजन में सिर फंसा देख लोग स्तब्ध रह गए।
जीआरपी के जवान वापस लाए सिर
जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि रात में सुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ था। इसके बाद प्रयागराज से जीआरपी के जवान मुगलसराय पहुंचे और शाम की ट्रेन से सिर लेकर वापस आए। तब तक परिजन भी आ गए थे।