कोरिया जिले में सबसे ज्यादा और बिलासपुर में सबसे कम मतदान
भिलाई। छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। 11 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 10 नगर निगम, 49 नगर पालिकाओं तथा 114 नगर पंचायतों में वोटर्स ने प्रत्याशियों का भाग्य तय कर दिया है। अब 15 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे और इसके साथ ही यह तय हो जाएगा कि किसे कहां की सत्ता मिली है। मतदान की बात करें तो सर्वाधिक मतदान कोरिया जिले में दर्ज किया गया। यहां पर कुल मतदान 84. 97 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके अलावा गरियाबंद जिले में कुल 84. 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे कम 51.37 प्रतिशत बिलासपुर जिले में दर्ज किया गया। इसके बाद रायपुर जिले में दूसरा सबसे कम 52.75 प्रतिशत मतदान हुआ दर्ज हुआ। दुर्ग जिले में कुल 68.08% मतदान दर्ज हुआ वही जानिए कहां कितना मतदान हुआ। पूरे प्रदेश का औसत मतदान 72.59 प्रतिशत रहा। जिसमें 73.07 प्रतिशत पुरुष 71.66 प्रतिशत महिलाएं तथा 19.75 प्रतिशत तृतीय लिंग के मतदाताओं ने मतदान किया।

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में मतदान हुआ। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ। सभी निकायों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। फिलहाल सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है, 15 फरवरी को इनके भाग्य का फैसला होगा। इस चुनाव में कई दिग्गजों का साख भी दांव पर लगी है। मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतदान दल वापस लौटे और ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है।
दुर्ग जिले में कहां कितना मतदान
दुर्ग जिले के 7 नगरीय निकाय में आम निर्वाचन और 03 नगरीय निकाय में उप निर्वाचन शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है। जिले में औसत मतदान 68.08 प्रतिशत रहा है। जिला मुख्यालय दुर्ग निगम एवं अन्य नगरीय निकायों में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। यहां लोग सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक अपने बारी का इन्तजार करते हुए उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। जिले के अन्य मतदान केन्द्रों पर भी मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया। इस चुनाव में युवा महिला, बुजुर्ग, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी वर्ग सहभागिता दर्ज की। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही, इससे मतदाता निश्चिंत होकर मतदान कर सके। नगर पालिक निगम दुर्ग में 63.78 प्रतिशत, नगर पालिक निगम भिलाई में 56.93 प्रतिशत, नगर पालिक निगम रिसाली में 69.03 प्रतिशत, नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा में 76.77 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद कुम्हारी में 78.32 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद अहिवारा में 75.49 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार नगर पंचायत पाटन में मतदान का प्रतिशत 87.34, उतई में 85.81 तथा धमधा में 83.33 रहा।
छत्तीसगढ़ के अन्य जिलो का मतदान प्रतिशत
- गौरेला पेंड्रा मरवाही में 75.58 प्रतिशत
- मुंगेली में 72.53 प्रतिशत
- जांजगीर चांपा में 77.58 प्रतिशत
- सक्ति जिले में 81.44 प्रतिशत
- कोरबा जिले में 64.04 प्रतिशत
- रायगढ़ जिले में 69.68 प्रतिशत
- सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 78.52 प्रतिशत
- सूरजपुर में 65.70 प्रतिशत
- बलरामपुर में 79.85 प्रतिशत
- सरगुजा में 64.85 प्रतिशत
- महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में 69.27 प्रतिशत
- जशपुर में 71.40 प्रतिशत
- बलोदा बाजार में 71.30 प्रतिशत
- महासमुंद में 70.48 प्रतिशत
- धमतरी में 76 प्रतिशत
- बालोद में 66.900 प्रतिशत
- बेमेतरा में 77.44 प्रतिशत
- राजनांदगांव में 75.80 प्रतिशत
- खैरागढ़ छुइखदान गंडई में 83. 50 प्रतिशत
- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 80.5 06 प्रतिशत
- कबीरधाम में 74.10 प्रतिशत
- बस्तर में 70.43 प्रतिशत
- कोंडागांव में 76.31 प्रतिशत
- दंतेवाड़ा में 70.22 प्रतिशत
- सुकमा में 66.7 9 7 प्रतिशत
- कांकेर जिले में 81.53 प्रतिशत
- नारायणपुर जिले में 70.71 प्रतिशत
- बीजापुर में 58.71 प्रतिशत