भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुआ है या नहीं इस संशय है। लगातार यह दावा किया जा रहा है कि प्लांट में तेंदुआ घूम रहा है। यही नहीं प्रबंधन ने भी इस बात को माना। हालांकि पांच दिन की तलाश के बाद भी तेंदुए की कोई आहट नहीं है। वहीं इस बीच प्लांट के भीतर का बताकर तेंदुए की एडिटेड तस्वीर जारी कर अफवाह भी फैलाया जा रहा है। पांच दिन की तलाश के बाद प्लांट के भीतर तेंदुआ होने की बात झूठी व मनंगड़ंत होने की बात अधिकारी कर रहे हैं। वहीं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत करने की भी तैयारी की जा रही है।

बता दें भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुआ होने की अफवाह चार दिन पहले फैली थी। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें पटरियों के किनारे एक जानवर टहल रहा था। इस जानवरी की धुंधली तस्वीर को तेंदुआ कहकर वायरल कर दिया गया। कुछ एक सामाचार पोर्टलों ने इसे हवा दी और फिर यह रूमर फैल गया कि भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुआ विचरण कर रहा है। इसके बाद प्लांट के कर्मचारी दहशत में आ गए। इसके बाद प्रबंधन द्वारा सतर्कता वश वन विभाग व मैत्री बाग की टीमों को तैनात किया गया। तेंदुए को ट्रैप करने के लिए चारा भी डाला गया और अलग अलग जगह ट्रैप कैमरे भी इंस्टॉल किए गए। पांच दिन से प्लांट के भीतर तेंदुए की तलाश की जा रही लेकिन अब तक इसका कोई सुराग नहीं मिला। अब प्रबंधन भी मानने लगा है कि प्लांट के भीतर तेंदुआ नहीं है।

वायरल वीडियो से फैल रही अफवाह
दरअसल तेंदुआ को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं उसे प्लांट का बताया जा रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तेंदुआ एक बिल्डिंग में बैठा दिख रहा है। इसे प्लांट का बिल्डिंग नंबर 2 बताया गया। जांच में यह वीडियों यहां निकला ही नहीं। दरअसल वायरल वीडियो करीब एक माह पुराना है और वह गुवाहाटी का बताया जा रहा है। 27 दिसंबर 2024 को द गुवाहाटी टाइम्स ने अपने इंस्टा अकाउंट में उक्त वीडियो को शेयर किया है। अचानक यह वीडियो भिलाई स्टील प्लांट का बताया जाने लगा।

प्लांट में तेंदुआ होने पर संशय
प्लांट में तेंदुआ होने पर संशय है। शुरुआत में जो वीडियो वायरल हुआ उसमें जिसे तेंदुआ कहा जा रहा है वह तेंदुआ नहीं है। पांच दिनों से प्लांट के भीतर तेंदुआ के रेस्क्यू के लिए टीमें लगी हुई हैं। ट्रैप कैमरे लगाए गए लेकिन कहीं भी तेंदुए की हलचल नहीं दिखी है। प्लांट के किसी कर्मचारी ने तेंदुआ देखा है इसकी भी पुष्टि नहीं है। पांच दिन की तलाश के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि यह केवल अफवाह थी। जिन्होंने भी प्लांट के भीतर तेंदुआ की तस्वीर को एडिट कर वायरल किया है उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
-डॉ नवीन जैन, उद्यानिकी विभाग भिलाई स्टील प्लांट