कोरबा। छत्तीसगढ़ में HMP वायरस का पहला मामला मिलने का दावा किया जा रहा है। प्रदेश के कोरबा जिले में एक तीन साल के बच्चे में संक्रमण की बात कही जा रही है। बच्चे को सर्दी खांसी की शिकायत थी इसके बाद बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और बच्चे पर नजर रखे हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को सर्दी-खांसी के लिए एक निजी अस्पताल में तीन साल के बच्चे को भर्ती कराया गया। बच्चे को सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। HMP वायरस का मामला होने के संदेह में नमूना जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर भेजा गया। फिलहाल बच्चे में HMP वायरस की संक्रमण है या नहीं इसकी जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी। स्वास्थ्य विभाग लगातार इस पर अपडेट ले रहा है।