बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। बिलासपुर- रायपुर रोड पर गुरुवार की रात को चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार सवार ने तत्काल उतर कर अपनी जान बचाई। इससे पहले की फायर ब्रिगेड को सूचना देते आग से कार पूरी तरह जल गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर बिलासपुर मुख्य हाईवे पर रायपुर की तरफ जा रही कार क्रमांक CG 10 BH 2945 हाईकोर्ट रोड के पास पहुंची ही थी कि अचानक उसमे आग लग गई। धुआं निकलने के बाद आग की लपटे तेज गति से बढ़ने लगी। यह देख कार में सवार लोग कार को साइड में लगाकर तत्काल उतर गए। देखते ही देखते आग तेज हुई और कार पूरी तरह से जल गई। मौके से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ देर में फायर ब्रिगेड पहुंचा और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। फिलहाल यह नहीं पता चला है कि आग कैसे लगी।