अंबिकापुर। सरगुजा के मैनपाट जनपद के कर्मचारियों का नशे में धुत्त होकर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल हो रहा है। मैनपाट जनपद के कई कर्मचारी हाथ में बीयर की बोतल लेकर जाम छलकाते हुए नशे में धुत्त होकर नाचते दिख रहे है।
वहीं नशे में धुत्त कर्मचारियों का हाथ में बीयर का बॉटल लेकर डांस करते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा जिला प्रशासन ने वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। वहीं इस पूरे मामले में मीडिया से बातचीत में सीतापुर एसडीएम रवि राही ने बताया कि वायरल वीडियो शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी मैनपाट के बाहर का नजर आ रहा है जिसमें जनपद के कुछ कर्मचारी अपने हाथ में बीयर का बॉटल लेकर नशे में धुत्त होकर डांस करते नजर आ रहें हैं।
वहीं सीतापुर एसडीएम रवि राही ने यह भी बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर संबंधितों के खिलाफ नोटिस जारी कर वायरल वीडियो के संदर्भ में जवाब मांगा जाएगा और आगे उचित कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि नशे में धुत्त होकर ऐसा कृत्य करना जनपद के कर्मचारियों को शोभा नहीं देता है और यह अनुचित है।
