भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा मंगलवार को रायपुर में गर्व से गौरव की ओर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदेश की सभी इकाईयो का सम्मान किया। इस दौरान भिलाई इकाई को पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ इकाई के रूप में सम्मानित किया गया। भिलाई चेंबर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र को इस उपलब्धि के लिए शॉल, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
बता दें छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज में रायपुर के बाद भिलाई चेंबर द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है। सब से ज्यादा आजीवन सदस्य बनाने से लेकर व्यापारियों हित में सर्वाधिक कार्यशालाएं आयोजित करना, व्यापारियों की सबसे ज्यादा समस्यओं का हल करना, शासन प्रशासन के साथ समन्वय आदि कई कारणों की वजह से भिलाई चेम्बर को सर्वश्रेष्ठ चेम्बर इकाई घोषित किया गया। भिलाई इकाई-सर्वश्रेष्ठ इकाई का सम्मान भिलाई चेम्बर अध्यक्ष श्री गारगी शंकर मिश्रा जी के नेतृत्व में भिलाई के पदाधिकारियों ने यह सम्मान प्राप्त किया।
सम्मान में एक स्मृति चिन्ह व शॉल पहनाकर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र व भिलाई टीम का सम्मान किया गया। यह सम्मान चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी व महामंत्री अजय भसीन व कोषाध्यक्ष उत्तम चंद गोलछा के द्वारा दिया गया। इस मौके पर भिलाई चेंबर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान भिलाई के लिए गौरव की बात है। श्रेय समस्त पदाधिकारीयों को व एक एक व्यापारी को समर्पित है। यह सम्मान हमारे ऊर्जावान महामंत्री अजय भसीन को समर्पित है जिन्होंने अपना दिन रात एक एक व्यापारियों के नाम समर्पित किया है।
कार्यक्रम के दौरान महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि भिलाई चेम्बर-सर्वश्रेष्ठ इकाई का सम्मान कुशल नेतृत्व का परिणाम है। अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में भिलाई चेम्बर द्वारा विभिन्न कार्यशालएं, शासन प्रशासन के साथ समन्वय के साथ बाजारों को आदर्श बाजार बनाने जैसे कार्य गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में सम्पन्न हुए। यह सम्मान अध्यक्ष को समर्पित है। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से राकेश मल्होत्रा, शंकर सचदेव, चिन्ना राव, राजेश शर्मा, मनोहर कृष्णानी, हिमांचल साहू, भोलानाथ सेठ, राजकुमार जायसवाल,अब्बास भाई, देवेंद्र बारहा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।