बिलासपुर। न्यायधानी में बीती रात एक बारदाना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आगजनी से फैक्ट्री में लाखों का माला स्वाहा हो गया। घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। देर रात तक फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही। रात करीब 8.30 बजे कर्मचारियों ने गोदाम से धुंआ उठते देखा और फिर आग भड़क गई।
बताया जा रहा है कि शॉर्टसर्किट के कारण आग लगी है। बारदाने व फर्नीचर होने के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते भीषण आग में तब्दील हो गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। आग बुझाने फायर ब्रिगेड को बार बार रिफिलींग करनी पड़ी। देर रात तक आग बुझाने फायर ब्रिगेड को मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 5 से 6 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
लाखों के नुकसान का अंदेशा
बारदाना फैक्ट्री में आग लगने से लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। तोरवा निवासी रमेश माखीजा का गोदाम है जिसे उन्होंने बारदाना और फर्नीचर व्यवसायी को किराए पर दिया है। जिस समय आग लगी फैक्ट्री में कर्मचारी भी मौजूद रहे। आग भड़कता देख वे बाहर निकल गए। पुलिस ने शुरुआती जांच में शॉर्टसर्किट को आग लगने का कारण बताया है। वहीं कितने का नुकसान हुआ है इसका सही आंकलन नहीं किया जा सका है।