रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार तड़के मरीन ड्राइव के पास कलेक्ट्रेट में काम करने वाले ड्राइवर की हत्या कर दी गई। मोबाइल लूट के इरादे से पहुंचे तीन बदमाशों ने युवक के पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और फरार हो गए। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अंबिकापुर निवासी ईश्वर राजवाड़े है के रूप में हुई है। वह सरगुजा कलेक्ट्रेट में ड्राइवर का काम करता था। पुलिस ने बताया कि रविवार को सरगुजा से सरकारी अधिकारी को लेकर वह रायपुर आया था। उसने तेलीबांधा तालाब के पास गाड़ी लगाई। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन बदमाश पहुंचे और उससे मोबाइल लूटने लगे। इसका विरोध करने पर तीनों ने ईश्वर राजवाड़े पर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
बदमाशों ने युवक के पेट, पीठ और शरीर अन्य जगहों पर वार किया। इस दौरान वह चीखता चिल्लाता रहा लेकिन तड़के 3 बजे के आसपास का समय होने के कारण उसकी पुकार कोई सुन नहीं पाया। अत्याधिक खून बहने के कारण युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिसने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना के बाद तीनों बदमाश फरार हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है। इसके लिए आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।