सारंगढ़- बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एलोवेरा की खेती के नाम पर 8 करोड़ की ठगी करने वाली शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला लगभग 5 वर्षों से फरार थी जिसे अब जाकर पकड़ा गया है। इस प्रकरण में पुलिस ने महिला के चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार महिला ही पूरे प्रकरण की मास्टर माइंड है और इसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
बता दें यह पूरा मामला 2019 का है। किरण साहू निवासी टुंडरी ने 30 जून 2019 को थाना बिलाईगढ़ में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि लीला वर्मा, अरुण वर्मा, उमेंद्र, अनिल कुम्भज, उमा वर्मा के द्वारा गांव के महिलाओं तथा लोगों को एलोवेरा खेती करने, रोजगार दिलाने, उनके द्वारा जमा की जाने वाली राशि पर प्रति माह 5प्रतिशत ब्याज देने का लालच दिया। आसपास के 200 ग्रामवासियों से करीब 08 करोड़ रुपए जमा कराकर फरार हो गये।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बिलाईगढ़ में आरोपीयों के विरूद्ध धारा 420 ,34भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के कायमी बाद से 4 आरोपी अरुण वर्मा, उमेंद्र, अनिल कुम्भज व उमा वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। वहीं प्रकरण की मास्टर माइंड लीला वर्मा 5 साल से फरार चल रही थी। लगातार आरोपियां की तलाश की जा रही थी। लगभग पांच साल बाद आरोपिया का इनपुट मिला। इसके बाद थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर भोपाल रवाना किया गया था।
आरोपीया लीला वर्मा को गुलमोहर कालोनी,थाना शाहपुरा जिला भोपाल से पकड़ा गया। आरोपीया लीला वर्मा को थाना बिलाईगढ़ लाकर पूछताछ पश्चात रविवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव, एएसआई विमला मनहर, प्रकाश रजक, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पटेल, देव सिदार, आरक्षक सतपाल, अनिल कपूर, महिला आरक्षक रीना बघेल, सायबर सेल प्रभारी एएसआई रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।