भिलाई। सीमांत मुख्यालय (विशेष-संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ द्वारा इस वर्ष अपना 15वां स्थापना दिवस मनाया रहा है। सीमांत मुख्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आईजी आनंद प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया। रविवार को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मैत्री पार्क फुटबॉल मैदान, मरोदा सेक्टर में खेला गया। इस मैच में बीएसपी ब्लू की टीम ने बीएसएफ को 2-1 से हराकर विजेता का खिताब जीता।
मैच के दौरान सतीश एस खंडारे, आईपीएस, एडीजी, बीएसएफ कमांड मुख्यालय रायपुर मुख्य अतिथि थे। बीएसएफ और बीएसपी ब्लू की टीम के मध्य हुए फाइनल मुकाबले में बीएसपी ब्लू की टीम द्वारा अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच को 2-1 से जीत लिया। इसी प्रकार महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में एमजीएम एंबुश की टीम ने यूनिवर्स फुटबाल क्लब को 1-0 से हराया। मैच समाप्ति के उपरांत मुख्य अतिथि सतीश एस खंडारे, आईपीएस, एडीजी, बीएसएफ कमांड मुख्यालय रायपुर ने विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की। फुटबाल मैच के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक सहित ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के कार्यकारी समिति सदस्य मोहन लाल, नगर पालिक निगम, रिसाली के सभापति केशव बंछोर, पार्षद समीर साहू और फुटबॉल खेल प्रेमी उपस्थित रहे।