भिलाई। शहर में दिन दहाड़े चोरी की वारदातों में बढ़ोत्तरी होने लगी है। बाजार क्षेत्रों में पार्किंग एरिया में वाहनों को चुराना चोरों के लिए आसान हो गया है। सुपेला आकाश गंगा क्षेत्र के पार्किंग से पिछले दिनों एक मोटरसाइकिल चोरी हुई जिसका वीडियो सामने आया है। शातिर बड़ी ही चालाकी से बाइक पर बैठता है और आराम से मोटरसाइकिल चुराकर भाग जाता है। इस मामले में प्रार्थी ने सुपेला थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
स्ट्रीट नं 18 सेक्टर 7 निवासी निर्मल कौशल ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वह खालसा कम्यूनिकेशन मोबाइल शॉप हिमालय कॉम्पलेक्स सुपेला में काम करता है। उसके दोस्त प्रभाकर हरपाल के मामा आनंद क्षत्रिय के नाम पर रजिस्टर्ड मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 07 बीए 1830 है जिसे वह इस्तेमाल कर रहा था। 25 अगस्त 2024 की सुबह 11 बजे बाइक को हिमालय कॉम्पलेक्स के सामने सार्वजनिक पार्किंग सुपेला में खड़ी कर लॉक कर अपनी शॉप में चला गया। रात करीबन 9 बजे वापस आकर देखा तो बाइक नहीं थी। बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस मामले में सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
