यादें मुकेश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल एवं विधायक रिकेश सेन के करकमलों से सम्मानित किया गया
रायपुर। दर्द भरे गीतों के बादशाह स्वर्गीय मुकेश चंद्र माथुर की 48 वें पुण्यतिथि के अवसर पर ‘याद ऐ मुकेश’ का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी भिलाई के सेक्टर वन स्थिति नेहरू कल्चरल सभागार में आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान समारोह में देश के पांच राज्यों की 8 चुनिंदा महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह 22 वर्षों से आयोजित यादें मुकेश की सांगीतिक प्रस्तुति के साथ गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल अपने धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ शामिल हुए। इतना ही नहीं सांसद विजय बघेल ने अपनी आवाज में एक सु-मधुर गीत भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली नगर विधायक रिकेंस सेन ने और छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ इकबाल ने की कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने स्व. मुकेश चंद्र माथुर की तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम अनेक स्थानीय कलाकारों ने महा गायक मुकेश चंद्र माथुर को श्रद्धांजलि देते हुए गीतों के नगमे पेश किये जिसके बाद मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, प्रदेश अध्यक्ष आसिफ इकबाल, प्रधान दैं. भारत भास्कर के प्रधान संपादक संदीप तिवारी, के हाथों सभी महिला पत्रकारों को स्मृति चिन्ह के रूप में मोमेंटो, अभिनंदन पत्र, शाल, श्रीफल, चांदी के सिक्के, थर्मस, डिजिटल टॉर्च आदि उपहार में भेंट किए गए।
गौरतलब है कि यह महिला पत्रकार सम्मान और यादें मुकेश कार्यक्रम इस्पात नगरी भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार बी डी निजामी एवं उनके कर्मठ साथियों के टीम से सुसज्जित मीडिया ग्रुप भारत भास्कर भिलाई एवं एसआरजी (भिलाई इस्पात संयंत्र) की संयुक्त प्रस्तुति में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ के भिलाई रायपुर में आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान की महत्वपूर्ण भूमिका यह प्रतिष्ठा सूचक सम्मान प्रदान करने का सिलसिला वर्ष 2013 से निरंतर जारी है वर्ष 2024 के 12 वें वर्ष में छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं ओडिशा की आठ चुनिंदा महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
चार राज्यों से इन्हें मिला सम्मान
आशा इक़बाल महिला पत्रकार सम्मान-2024 में चयनित (1)राजश्री राव यादव(नागपुर-महाराष्ट्र),(2)सेमिम सुल्ताना अहमद(गुवाहाटी-असम),(3)किरण दिनेश जैन(सिवनी-म.प्र. ),(4)मंजुला पटनायक(कोरापुट-ओडिशा),(5)बिजयालक्ष्मी(गंजाम-ओडिशा),(6)ममता लांजेवार(रायपुर-छ ग),(7)सिमरन पन्गरे(रायगढ़-छग) एवं(8)डॉ.रत्ना पांडेय(रायपुर-छग)को सम्मानित किया जावेगा। ये सभी 8 महिला पत्रकार प्रतिष्ठित अखबारों,इलेक्ट्रॉनिक एवं पोर्टल मीडिया में कई वर्षों से पत्रकारिता में सक्रियता से कार्यरत हैं।
उक्त कार्यक्रम में कल्याण संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें इंदर कोटवानी, टी. सूर्या राव, सुरेंद्र कपूर (काके), इजहार अहमद सिद्दीकी, अविनाश ठाकुर, राधेश्याम कोरी, अनिल आहूजा, निशा मसीह पूर्णिमा शुक्ला, शाहिन खान, आफताब आलम, प्रीति सरु, प्रीति सोनी, प्रकाश थवाईत, मालती देवी कुर्रे एवं अन्य पत्रकार साथी गण उपस्थित रहे।