कबीरधाम। कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत कुकदूर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों शराब दुकान से शराब पीकर स्कूल पहुंच गए थे। इन तीनों ने स्कूल में हुड़दंग मचाया। इसके साथ ही शिक्षकों व बच्चों के साथ गाली-गलौच की। स्कूल के प्रधान पाठक की शिकायत बाद तीनों आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि पुलिस को मोबाइल से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम कुई के प्रधान पाठक जितेंद्र कुमार कश्यप द्वारा सूचना दी गई कि मध्यान्ह अवकाश के दौरान भोजन चल रहा था। स्कूली बच्चे भोजन कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी माधुर सिंह पिता जलीराम पंद्राम उम्र 21, नितेश धुर्वे पिता रमभु धुर्वे उम्र 18 व परमेश्वर पिता सती राम मरकाम उम्र 24 तीनों निवासी ग्राम कुई थाना कुकदूर द्वारा शराब के नशे में बच्चों को परेशान कर रहे थे।
शिक्षकों द्वारा समझाने पर गाली गलौज कर मारपीट में उतारू हो गए। मौके पर कुकदूर थाना पुलिस को भेजा। तब भी ये आरोपी हुड़दंग मचा रहे थे। ऐसे में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर थाना लेकर आई। इन तीनों के खिलाफ धारा 170 भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ धारा 126, 135(3) के तहत कार्रवाई की गई। पंडरिया एसडीएम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।