भिलाई। बीएसपी टाउनशिप में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। यहां के फॉरेस्ट एवेन्यू पर पंथी चौक के पास तेज रफ्तार कार सवार ने सामने से जा रहे बुलेट सवार को जोरदार ठोकर मार दी और फरार हो गया। बाइक सवार युवक मौके पर लहूलुहान पड़ा रहा और बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ देर बाद घायल युवक को वहां से किसी अज्ञात शख्स ने सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर शनिवार को नाराज परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया और आरोपी के पकड़े जाने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। फिलहाल भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी की पता तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। सेक्टर -10 निवासी देव बाग (20) रिसाली में किसी कपड़े की दुकान में काम करता है। शनिवार को रोज की तरह वह सुबह 10 बजे काम पर चला गया। अक्सर वह रात 10 से 10:30 बजे तक घर लौट जाता था लेकिन शुक्रवार को वह नहीं लौटा। रात लगभग 10:30 बजे देव बाग के घरवालों को पता चला कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद परिजन सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचे तो वहां देव बाग मृत हालत में मिला। परिजनों ने डॉक्टर से पूछा तो बताया गया कि अस्पताल लाने से पहले की उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है।
भिलाई नगर थाने पहुंचे परिजन, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
हादसे में बेटे को खोने वाले नवीन बाग, उसकी पत्नी व बेटी सहित मृतक के दोस्त व अन्य परिचित शनिवार को भिलाई नगर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों के आखों में आंसू थे और बेबसी से वे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मृतक देवबाग की मां का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे अपने बेटे का पोस्ट मार्टम नहीं करवाएंगी। वहीं मृतक के पिता नवीन बाग का कहना है कि बेटा चला गया लेकिन अब इंसाफ चाहिए। एक्सीडेंट करने वाले को पुलिस गिरफ्तार करे और कड़ी कार्रवाई हो। यहीं मांग वहां मौजूद हर शख्स ने की।
तेज रफ्तार से कार सवार ने मारी टक्कर
हादसे के बाद शनिवार की सुबह भिलाई नगर थाने मे क्षतिग्रस्त बाइक को लाया गया। हादसे वाली जगह पर पुलिस को कार के बोनट का टुकड़ा व नंबर प्लेट मिला है। बुलेट को कार सवार द्वारा पीछे से टक्कर मारी गई जिससे वह सड़क पर दूर जा गिरा और सिर पर गहरी चोट लगने से अत्याधिक खून बह गया। जिस कार सवार से बाइक को ठोकर मारी उसका नंबर सीजी 07 एएम 9908 बताया जा रहा है और वह निशार अहमद कुरैशी के नाम पर रजिस्टर्ड है। एक्सपर्टस् का कहना है कि बाइक की हालत देखकर पता चलता है कि लगभग 100 की रफ्तार से उसे ठोकर मारी गई है।
साइकिल की जगह बाइक से गया था दुकान
मृतक देवबाग के दोस्त ने बताया कि वह रिसाली में काम करता है और रोज साइकिल से जाता था। शुक्रवार को साइकिल पंक्चर होने के कारण वह बाइक लेकर गया और हादसे का शिकार हो गया। परिजनों ने बताया 10:30 तक उसके नहीं लौटने पर उसे फोन करते थे। रोज फोन करने वह नाराज रहता था और उसने कह रखा था कि रात को लौटते समय दोस्तों से मिलते हुए आता है इसलिए देर हो जाती है। शुक्रवार को परिजनों ने उसे फोन भी नहीं किया लेकिन उसके एक्सीडेंट की खबर उन तक पहुंच गई। हादसे में एक घर का चिराग बुझ गया।