गौरेला। छत्तीसगढ के जीपीएम जिले के गौरेला पुलिस को अंतराज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है। ओड़िशा से गांजा लेकर बिलासपुर के रास्ते मध्यप्रदेश के अनुपपुर जा रहे चार तस्कर गौरेला पुलिस की गिरफ्त में आए। पुलिस ने इन तस्करों के पास कुल 160 किलो गांजा, दो कार व 5 मोबाइल हैंडसेट जब्त किया है। जब्त मशरुका कीमत 51 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अनुपपुर निवासी विश्वनाथ राठौर, सोनू राठौर, प्रदीप पटेल व शहडोल निवासी किशन पटेल को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल गौरेला थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से बिलासपुर के रास्ते रतनपुर होते हुए दो अलग अलग कार में गांजा लेकर अनुपपुर मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद गौरेला पुलिस व साइबर सेल की टीम के द्वारा खोडरी तिराहा के पास नाकाबंदी कर बिलासपुर कारिआम की तरफ से आ रहे वाहन क्रमांक CG04 AQ 8105 रेनोल्ट ट्रीबर कार व CG 13 AB 5967 मारूति ब्रेज़ा कार को रोककर जांच की गई।
जांच के दौरान रेनोल्ट ट्रीबर में 60 किलो तथा मारूति ब्रेज़ा कार में 100 किलो ग्राम गांजा मिला। दोनों कार एवं गांजा 160 किलो गांजा तथा आरोपियों से पांच मोबाइल, कुल कीमती 51 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने अनुपपुर निवासी विश्वनाथ राठौर, सोनू राठौर, प्रदीप पटेल व शहडोल निवासी किशन पटेल को गिरफ्तार कर धारा 20 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि तस्कर विश्वनाथ राठौर पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। कई मामलों में इसकी संलिप्तता रही है। इसी प्रकार सोनू राठौर पर भी पूर्व में आपराधिक रिकार्ड है। बहरहाल गांजा तस्करों पर हुई कार्रवाई में थाना प्रभारी सौरभ सिंह ,उप निरीक्षक सनत मात्रे, सहायक उप निरीक्षक अरविन्द मिश्रा, प्रधान आरक्षक पियूष तिर्की, आरक्षक सन्नी कोशले, हर्ष गहरवार और साइबर सेल से एएसआई मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, महेंद्र परस्ते, दुष्यंत मसराम की भूमिका महत्वपूर्ण रही हैं।