भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में बीती रात हाइवा व कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार बुजुर्ग महिला सहित तीन की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जामुल पुलिस ने शवों को सुपेला शास्त्री अस्पताल भेजा। मृतक स्मृति नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई से अहिवारा रोड पर खेदामारा व जामुल के बीच मंगलवार की रात को हाईवा ने कार को ठोकर मार दी। हाईवा और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 07 एएस 4731 भिलाई की ओर आ रही थी। इसी दौरान खेदामारा व जामुल के बीच ग्राम ढौर के पास दस चक्का हाइवा वाहन ने कार को ठोकर मार दी। बताते हैं कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें कार सवार एक पुरुष और दो महिलाओ की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पी वेंकट (70), पी शांति (60) व इनकी बुजुर्ग मां के रूप में हुई है। घटना के बाद से हाईवा का चालक फरार बताया जा रहा है। तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से भिलाई लौट रहे थे।