भिलाई। गुंडा बदमाशों को जमानत देना भी भारी पड़ सकता है। दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर मंगलवार को दुर्ग पुलिस ने शहर के निगरानी गुंडा बदमाशों की हाजिरी लगवाई गई। दुर्ग जिले के अलग अलग थानों में 100 अधिक बदमाशों को बुलाकर शहर में शांति बनाए रखने सख्त हिदायत दी गई। पुलिस के सामने हाजिरी देने वाले बदमाश बार बार जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस ऐसे जमानत दारों पर भी कार्रवाई करेगी जिसकी जमानत पर छूटा बदमाश फिर किसी अपराधिक कृत्य में गिरफ्तार होता है।

दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी, चोरी, लूट जैसे अपराधों पर नकेल कसने एसपी रामगोपाल गर्ग द्वारा सभी थानों को विशेष निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को अलग अलग थानों में शहर के गुंडा बदमाशों की क्लास लगाई गई। इस दौरान 100 से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़ की गई। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को सख्त चेतावनी दी गई। इन्हें इस तरह के अपराधिक कृत्यों से दूर रहने, किसी भी घटना में संलिप्तता की सूचना प्राप्त होने पर ठोस एवं प्रभावी किए जाने की चेतावनी दी गई। चाकूबाजी की घटना में संलिप्त रहने वाले बदमाशों के खिलाफ धारा 151 एवं 107,116 (3) के तहत कार्रवाई की गई।

तो होगी जमानत दारों पर कार्रवाई
गुंडा बदमाशों की हाजिरी के दौरान देखा गया कि ऐसे बदमाश भी हैं जो अपराध के बाद जमातन पर छूटे हैं। जमानत पर छूटने के बाद फिर से किसी न किसी अपराधिक मामले में फिर से जेल गए और फिर से जमानत पर छूटे। दुर्ग पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे जमानतदारों पर भी अब प्रभावी कार्रवाई की जाएगी जिनकी जमानत पर बाहर आने के बाद दोबारा किसी मामले में बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आता है। दुर्ग पुलिस के इस निर्देश के बाद अब जमानत देने से पहले जमानतदारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जिसकी जमानत वे ले रहे हैं वह दोबारा किसी अपराधिक घटना में लिप्त नहीं होगा।
