भिलाई। शहर के व्यस्ततम संडे बाजार के अवैध कब्जों के खिलाफ भिलाई निगम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। रविवार को हुई कार्रवाई के बाद सोमवार को एक बार निगम की टीम संडे मार्केट पहुंची और अतिरिक्त जगह घेरने वालों को चेतावनी दी। इस दौरान बांस बल्ली के स्ट्रक्चर को जब्त किया गया। निगम की टीम ने 10 दुकानों के बाहर लगे बांस बल्ली, टीन शेड को हटाया गया तथा सडक किनारे किये जा रहे अवैध कब्जे तथा ठेले खोमचे को बेदखल किया गया। यही नहीं इस दौरान निगम की टीम ने 8500 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया।
बता दें सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक की तक की सड़क शहर का एक प्रमुख मार्ग है। रविवार के दिन यहां संडे मार्केट के नाम पर सड़क पर दुकाने लगा दी जाती हैं जिसके कारण पूरी सड़क पर जाम लग जाता है। भिलाई निगम द्वारा कई बार इन दुकानदारों को समझाइश दी गई और जुर्माने की कार्रवाई हुई। कुछ दिन ठीक रहने के बाद दोबारा सड़कों पर दुकानें आ जाती है। इसे देखते हुए निगम भिलाई निगम निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व में रविवार को कार्रवाई की गई। वहीं सोमवार को फिर एक बार निगम की टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की।
निगम ने रविवार को सुपेला घडी चौक से गदा चौक के बीच लगभग 20 दुकानो के सामने से सडक के दोनो किनारे पर बाँस बल्ली, टीन शेड से किये गये अवैध अतिक्रमण को निगम ने जेसीबी से बेदखल किया। रविवार की सुबह 8 बजे से अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व मे जोन एक एवं दो की टीम पुलिस प्रशासन के साथ सडक के दोनो किनारे पर व्यवसाय करने वाले फल ठेला, खोमचा, रेहडी, पसरा व्यापारी को सडक पर व्यवसाय नही करने की समझाइश देकर हटाया और मार्केट मे दुकानदारो से दुकान के बाहर तखत रख कर अथवा बांस बल्ली, टीन शेड डाल कर किए अतिरिक्त कब्जो को हटाने कहा । निगम का अमला 3 स्थान पर सडक किनारे रखे बिल्डिंग मटेरियल को जेसीबी से डम्पर मे भरवा कर जब्त किया।

पार्किंग प्लेस पर व्यापारी ने फैला रखा था अपना व्यापार
पुराना मछली मार्केट जिसे निगम ने पार्किंग स्थल धोषित किया है उस स्थल के एक हिस्से मे भी सेकेंड हेंड फर्नीचर के व्यापारी ने अपना व्यवसाय फैला रखा था उसे भी निगम की टीम बेदखल किया। गुरूद्वारा के बाद आगे बढने पर नाला के पास जहां से सडक की चौडाई बढ जाती वहां से सडक के दोनो ओर आबंटित दुकानदारो ने अपने दुकान के बाहर लगभग दस से पन्द्रह फीट बाँस बल्ली, टीन शेड से अतिरिक्त कब्जा कर अपना व्यवसाय कर रहे थे उस अस्थायी शेड को निगम ने हटाया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, यातायात पुलिस व सुपेला पुलिस के साथ निगम की बेदखली टीम मौजूद रही।




