कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कार्तिक पूर्णिमा के दिन यानी सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां के मिनीमाता बांगो बांध के पास कार्तिक पूर्णिमा का पुण्य स्नान करने परिवार पहुंचा। वे बीच में उतरकर स्नान कर रहे थे कि इस दौरान अचानक बांध से पानी छोड़ दिया गया। इसके बाद पूरा परिवार फंस गया। हालांकि बाद में रेस्क्यू टीम ने परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बाकीमोगरा के रहने वाले रंजन वर्मा व एक अन्य व्यक्ति का परिवार कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने बांगो बांध पहुंचा था। दोनों परिवार के सदस्य बांध के भीतरी हिस्से में बने टीले में बैठे हुए थे। इसी दौरान बांध के कर्मचारियों ने पानी निकासी के लिए सायरन बजाया लेकिन परिवार के सदस्यों ने इसे अनदेखा कर दिया। सभी स्नान करने में व्यस्त हो गए। देखते ही देखते पानी का जलस्तर बढ़ने लगा। इसके बाद परिवार के होश उड़ गए।
कार्तिक पूर्णिमा होने के कारण आसपास और भी लोग पहुंचे थे जिन्होंने परिवार को बीच में फंसे होने की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझदारी से काम लिया और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। पुलिस व रेस्क्यू टीम ने परिवार के सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।





