कोरबा। शहर में सिलेंडर ब्लास्ट से पूरा घर जल गया। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की पंप हाउस कॉलोनी के आवास संख्या एम 187 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से घर में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस वजह से एक एक्टिवा और एक अन्य वाहन बुरी तरह से जल गया। घर में रखे और भी सामान को नुकसान पहुंचा है। घटना के वक्त आवास में निवासरत एसईसीएल कर्मी सपरिवार बिलासपुर गया था।
साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्डिस लिमिटेड (एसईसीएल) की विभागीय कालोनी पंप हाउस में माइनस टाइप आवास क्रमांक एम-187 में बालेश्वर सिंह अपनी पत्नी व दो पुत्र के साथ निवासरत हैं। कुसमुंडा में ड्यूटी करने वाले बालेश्वर सिंह मंगलवार को सपरिवार बिलासपुर गए थे। इधर पीछे उनके घर पर आग लग गई। आग फैलने लगी और इसके कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरा घर जल गया। घर में कई जगह पर दरारे आ गई। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली और आनन फानन में पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन यह कोशिश नाकाम हो गई। सूचना मिलने पर सीएसईबी पुलिस व दमकल विभाग टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग गैस सिलेंडर, बाइक तक पहुंच गई और ब्लास्ट हो गया। इससे घर में रखा पूरा सामान जल कर खाक हो गया। सीएसईबी चौकी पुलिस घटना की जांच कर रही है।