बिलासपुर । आईजी प्रदीप गुप्ता ने सोमवार को रेंज के ५ जिलों के पुलिस अधीक्षकों की क्राइम मीटिंग ली। एसपी ने संगीन मामलों की केस डायरी थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं लिखने और पुलिस अधीक्षकों को केस डायरियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में आईजी ने कहा कि नशीली दवाओं के खिलाफ नियमित रूप से अभियान नहीं चलाए जाने से इस गोरख धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नियमित रूप से रेंज में नशीली दवाइयों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। महिला सुरक्षा के संबंध में पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सोशल मीडिया में प्रसारित किए जाएं। सूनसान जगह पर खड़े होने वाले युवक युवतियों को समझाइश देने के साथ-साथ उनके परिजनों को बुलवाकर हिदायत दी जाए। मिशन सिक्योर सिटी के तहत चौक चौराहों पर कैमरे लगाने का किया जाए। साथ ही थानों और चौकियों के कैमरे भी अपडेट रखे जाएं। थानों के आदमतन बदमाशों की सूची बनाकर उनका गुंडा रजिस्टर खोला जाए। बैठक में बिलासपुर एसपी प्रशात अग्रवाल, रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह, कोरबा एसपी जितेन्द्र मीणा,जांजगीर-चांपा एसपी पारूल माथुर और मुंगेली एसपी सीडी टंडन उपस्थित थे।