भिलाई। छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। इसके साथ ही शाम पांच बजे तक के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। दूसरे चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.34% मतदान दर्ज किया गया। हालांकि जो लोग मतदान केंद्र के परिसर में मौजूद हैं वो वोट डाल सकेंगे, अन्य लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डालने का समय नियत था। कुछ समय बाद पूरे आंकड़े सामने आ जाएंगे।
दुर्ग में शाम 5 बजे तक 65.07 फीसदी मतदान
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पांच बजे तक तक दुर्ग जिले में 65.07 फीसदी वोटिंग रिकार्ड की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा 75.54 फीसदी वोटिंग पाटन विधानसभा में हुई। वहीं दुर्ग जिले में सबसे कम वोटिंग वैशाली नगर विधानसभा में देखने को मिली। यहां पर 53 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अलावा दुर्ग ग्रामीण में 69, दुर्ग शहर में 62.80, भिलाई नगर में 63.54 तथा अहिवारा में 67.77 फीसदी मतदान हुआ है।