भिलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान जारी है। प्रदेश की 70 सीटों में दुर्ग जिले की 6 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। दुर्ग जिले में भी वोटिंग के प्रति अच्छा खासा रुझान देखने को मिल रहा है। जिले में चार राउंड तक का मतदान खत्म हो गया है। अब पांचवे व अंतिम राउंड की वोटिंग हो रही है। दोपहर तीन बजे तक जिले में 51.76 फीसदी मतदान हुआ है।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे तक दुर्ग जिले में 51.76 फीसदी वोटिंग रिकार्ड की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा 66.87 फीसदी वोटिंग पाटन विधानसभा में हुई। वहीं सबसे कम वोटिंग वैशाली नगर विधानसभा में देखने को मिली। यहां पर 31.06 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अलावा दुर्ग ग्रामीण में 37.12, दुर्ग शहर में 32.09, भिलाई नगर में 34.06 तथा अहिवारा में 39.89 फीसदी मतदान हुआ है।