कोरबा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी जिलों में जांच अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में कोरबा पुलिस ने जांच के दौरान एक शख्स से 9 लाख रुपए बरामद किया है। दरअसल शख्स बाइक की डिक्की में रुपए ले जा रहा था। जांच के दौरान रुपए के संबंध में किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने धारा 102 के तहत पूरी नगदी जब्त कर ली है।
बता दें पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी कड़ी में दिपिका क्षेत्र में प्रगतिनगर के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान एक व्यक्ति मोटर साइकिल क्रमाक CG-12 BG 8290 से आया। बाइक की जांच करने पर उसकी डिक्की से 9 लाख रुपए मिले।

बाइक चालक ने अपना नाम राकेश कुमार सिंह पिता अजब नारायण सिंह (43) निवासी तालिबपुर बलिया उत्तर प्रदेश बताया। वर्तमान में वह दीपिका में रहता है। वाहन से मिले 9 लाख रुपए को लेकर राकेश कुमार किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने 9 लाख रुपए धारा 102 के तहत जब्त कर लिए। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कोरबा जिले में जांच की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार सामान या नगदी ले जा रहे हैं तो वैध दस्तावेज के साथ ले जाएं।
