दुर्ग। विधानसभा चुनाव को देखते हुए दुर्ग एसपी राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में सघन वाहन चेंकिग की कार्रवाई की जा रही है। इस जांच अभियान में मंगलवार का दिन जांच दलों के लिए काफी खास रहा। अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ एसएसटी व एफएसटी की टीमों ने 63 लाख रुपए से ज्यादा का सामान व नगदी जब्त किया है। इसमें 7 लाख 96 हजार 500 नगदी के साथ सोना, चांदी कीमती लगभग 37 लाख 43 हजार 223 व लगभग 18 लाख की गुड़ाखू पेटी जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पदमनाभपुर से एफएसटी टीम के द्वारा 2,20,000 एवम 1,50,000 रुपए, थाना कुम्हारी एफएसटी टीम के द्वारा 1लाख रुपए, एसएसटी टीम अंजोरा के द्वारा 1,60,000 रुपए, दुर्ग एफएसटी टीम के द्वारा 59,500 रुपए, एसएसटी टीम अम्लेश्वर के द्वारा 80,000 रुपए जब्त किए हैं। इस तरह पूरे दिन में 7,69,500 रुपए कैश जब्त किया है।
इसके अलावा संपूर्ण जिला दुर्ग में चेकिंग के दौरान सोना, चांदी भी जब्त किया गया है। थाना पुलिस दुर्ग एफएसटी टीम के द्वारा 555.670 ग्राम सोना कीमती 33,00,000 रुपए तथा थाना मोहन नगर एसएसटी टीम के द्वारा 8 kg चांदी कीमती 4 लाख 43 लाख 223 रुपए जब्त किया है।

थाना नंदिनी एसएसटी टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान 18,00,000 रुपए की 267 गुड़ाखू पेटी जप्त कर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा आबकारी एक्ट के तहत 1 दिन में कुल 36.72 लीटर शराब कीमती 22,380 रुपए की जब्ती कर थाना वैशालीनगर, छावनी, अंडा, नंदिनी नगर के द्वारा कार्रवाई की गई।