भिलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के कारण निगरानी दलों द्वारा सघन जांच की जा रही है। सभी जिलों में पुलिस, एसएसटी व एफएसटी जांच कर रही है। इसी कड़ी में दुर्ग में विधानसभा क्षेत्र के एसएसटी क्रमांक 49 की टीम ने लाखों की चांदी जब्त की है। एक्टिवार से शख्स 8 किलो चांदी के जेवर लेकर जा रहा था। जब्त चांदी की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसटी प्रभारी अधिकारी शकील अहमद खान (बीएसपी), उप निरीक्षक रंजित कुमार पाठक, महिला आरक्षक चन्द्रकला देशमुख एवं विडियोग्राफर लोकेश बंजारे की आज चेकिंग ड्यूटी लगी थी। जांच के दौरान दिन करीब मंगलवार की सुबह 10.30 बजे ग्रीन चौक दुर्ग के पास ओव्हर ब्रिज धमधा रोड दुर्ग की ओर से आ रहीं एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 04 KD 2330 को रोककर जांच की गई। एक्टिवा को लक्ष्मी मार्केट सुपेला निवासी रमेशचंद्र मौर्य (40) चला रहा था।
जांच के दौरान थैले एवं डिग्गी में चांदी के जेवरात 8 किलोग्राम वजनी कीमत करीब 4,50,000 रुपए जब्त किया गया। चांदी के जेवरात के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि लक्ष्मी मार्केट सुपेला में उसकी खुद की ज्वेलरी दुकान है। उक्त जेवरात को श्री ज्वेलर्स गंजपारा शक्ति चौरा दुर्ग से खरीद कर लाना बताया। मौके पर चांदी के जेवरात का कोई दस्तावेज, रसीद एवं संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर एसएसटी व पुलिस ने उक्त चांदी को जब्त किया है।





