भिलाई। सड़क पर बाइक चलाते हुए बेशर्मी करना प्रेमी जोड़े के लिए भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। बाइक के नंबर से मालिक का पता लगाया। जब बाइक के मालिक को यातायात टॉवर बुलाया गया तो पता चला कि उन्होंने अपनी बाइक मेंटेनेंस के लिए दी थी और इस दौरान मेकेनिक उसकी बाइक को लेकर गया था। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने मेकेनिक युवक को बुलाया और उसके पैरेंट्स के सामने उसकी क्लास ली। यातायात पुलिस ने 4000 रुपए का चालान भी काटा।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
बता दें सड़क पर गलत तरीके से बाइक चालाने, स्टंटबाजी करने व गलत काम करने वालों की शिकायत के लिए यातायात विभाग द्वारा वाट्सएप नंबर 9479192029 जारी किया गया। इसी नंबर पर गुरुवार शाम को एक वीडियो भेजा गया जिसमें युवक युवती बाइक पर बेशर्मी कर रहे थे। सड़क पर इस तरह की हरकत देखने वालों पर विपरीत प्रभाव डालती है। वीडियो मिलने के बाद एसपी राम गोपाल गर्ग द्वारा यातायात पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
एसपी के निर्देश के बाद यातायात डीएसपी सतीष ठाकुर ने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीजेड 8716 की डिटेल निकाली। इसके बाद वाहन मालिक को यातायात मुख्यालय नेहरू नगर बुलाया गया। वाहन मालिक को वीडियों दिखाने पर उन्होंने बताया कि बाइक चलाने वाला लडका मेकेनिक का काम करता है। दो दिन पहले उन्होंने अपना वाहन बनाने दिया था। इसके बाद यातायात पुलिस ने युवक व उसके परिजन को यातायात मुख्यालय बुलाया। मौके पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 4000 रुपए का चालान किया गया। यही नहीं यातायात पुलिस ने युवक के परिजनों को भी समझाइश दी।