दुर्ग। जिले के एसपी राम गोपाल गर्ग ने बुधवार को शहर के अलग अलग बाजारों में पैदल पेट्रोलिंग की। आगमी त्योहारी सीज़न व चुनाव को देखते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एसपी गर्ग ने गंजपारा से चंडी मन्दिर, तमेर पारा , मोती कॉम्प्लेक्स, पुराना बस स्टैंड , पटेल चौक मार्ग में लगभग 5 किमी की पैदल पेट्रोलिंग की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, डीएसपी यातायात सतीश ठाकुर सहित अन्य अफसर व 20 से अधिक जवान भी शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं। आगमी त्योहारी सीजन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए, ताकि अराजक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके, भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ करने एवम दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए शहर, बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद बनाने के लिए आम जनता से अपील की गई हैं कि प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए, जिससे अपराध होने पर जरूरी मदद मिल सके।




