बिलासपुर। गणपति विसर्जन के नाम पर शराब खोरी और तेज आवाज में डीजे युवाओं के लिए फैशन बन गया है। बिना डीजे के गणपति विसर्जन ही नहीं हो रहा। वहीं डीजे बजाने से मना करने पर बदमाश किसी भी हद तक जा रहे हैं। ताजा मामले में बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करन पर बदमाशों ने सिपाही को ही पीट दिया। यही नहीं सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी। इसके बाद पुलिस ने भी कड़ी कार्रवाई की। बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला और थाने में उठक बैठक भी करवाई। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान सामने आया। दरअसल यहां एक समिति के लोग विसर्जन के लिए जा रहे थे और उस समय तेज आवाज में डीजे बज रहा था। इस दौरान आरक्षक महादेव कुजूर पेट्रोलिंग पर था। तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद करने आरक्षक पहुंचा तो बदमाशों ने मारपीट कर दी। युवकों ने हुज्जत करते हुए आरक्षक के साथ झूमाझटकी कर दिया। इस दौरान आरोपी युवक दुर्गेश गढ़ेवाल, सूरज गढ़ेवाल और अन्य लोगों ने आरक्षक की वर्दी को फाड़ते हुए नेम प्लेट भी तोड़ दिय।। अपने दातों से भी उसे काटा। किसी तरह आरक्षक वहां से बचकर निकला और घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी।
आरक्षक की की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने छोटी कोनी निवासी दीपक गढेवाल उर्फ सूरज, अजय गढेवाल, दुर्गेश गढेवाल, उत्तम मरावी, विजय जोशी, विनय जोशी व आशीष अनंत को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों का जुलूस निकाला और उसके बाद थाने में उठक बैठक कराकर भविष्य में कभी भी तेज आवाज में डीजे न बजाने की शपथ दिलाई। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।