भिलाई। शहर के हाई सेक्यूरिटी वाले क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीती रात बीएसबीके कंपनी के डायरेक्टर के घर पर चोरी हो गई। कंपनी के एक्जीक्युटिव डायरेक्टर श्रीरंग गुप्ता ने सुपेला थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अपनी शिकायत में श्रीरंग गुप्ता ने बताया कि उनका घर नेहरू नगर पूर्व में बंगला नंबर 53,54 है। 24 सितंर की रात को कोई अज्ञात चोर इनके घर में पीछे की दीवार फांदकर साईड का दरवाजा तोडकर अंदर घुसा। इसके बाद रूम का दरवाजा तोडकर अंदर रखे आलमारी में रखे चांदी की 8 थाली, चांदी की 24 कटोरी, चांदी के 8 चम्मच एवं एक घडी चुरा ले गए। इसके अलावा घटना स्थल पर ज्वेलरी बॉक्स व अन्य सामान बिखरा पड़ा है। श्रीरंग गुप्ता ने बताया कि उनके पिता अभी दिल्ली में हैं और उनके लौटने के बाद चोरी गए अन्य सामान का आंकलन किया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस घर पर लगे सीसी टीवी फुटेज के साथ आसपास के सीसी टीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।