भिलाई। सेक्टर-1 स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में शुक्रवार की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने एसबीआई से धुआं निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन नहीं लगाया जा सका है। बताया जा रहा है कि आग एसबीआई के सर्वर रूम में लगी। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किंट को बताया जा रहा है। आग की सूचना बैंक के अफसरों को दे दी गई है। मौके पर बैंक के अफसर भी पहुंच चुके हैं।
