जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने वाले तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन का अनोखे तरीके से विरोध किया जा रहा है। शहर के मां दुर्गा चौक में युवा गणेश उत्सव समिति के पंडाल में सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और उनके मंत्री उदयनिधि स्टालिन का पोस्टर पंडाल के सामने सड़क पर लगाया गया है। जो भी दर्शन के लिए आता है वह उसी पोस्टर पर चप्पल जूते उतारकर जाता है।
समिति के सदस्यों ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना बीमारियों से की है। जिससे हम सभी आहत हैं। इसलिए हमसे उनकी फोटो जमीन पर लगाई है ताकि मालूम पड़े कि लोग उस पर जूते चप्पल लेकर गुजर रहे हैं। हम सभी इसका विरोध करते हैं। आगे भी जारी रहेगा।
बता दें कि पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन ने विवादित टिप्पणी की थी। जिसके चलते उनका पूरे देश में विरोध शुरू हो गया था। इसी कड़ी में युवा गणेश उत्सव समिति मां दुर्गा चौक के कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है।
