भिलाई। भिलाई टाउनशिप स्थित सेक्टर 1 सी मार्केट व सेक्टर-5 पानी टंकी की जर्जर स्थिति को देखते हुए अब इन टंकियों से अब जल आपूर्ति नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार से इन दोनों सेक्टरों के टंकियों से अब पानी सप्लाई नहीं की जाएगी। जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन टंकियों को बंद व अनफिट घोषित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र, प्रबंधन नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से जलप्रदाय हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने जा रहा है। प्रबंधन द्वारा प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले सभी रहवासियों से अपील की जा रही है कि वे धैर्य बना कर रखें एवं व्यवस्था को सहज बनाने में प्रशासन को सहयोग करें।
सेक्टर 4 हादसे के बाद जागा प्रबंधन
बता दें तीन दिन पहले सेक्टर-4 स्थित दो पानी की टंकियां भर भराकर गिर गई थी। बताया जा रहा है कि यह दोनों टंकियां 52 साल पुरानी है और प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही यह टंकिया गिरी। हालांकि इन टंकियों के गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन सेक्टर-3 व सेक्टर -4 में पानी सप्लाई प्रभावित हो गई है। अब बीएसपी प्रबंधन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और इसी वजह से सेक्टर-1 व सेक्टर-5 की जर्जर टंकियों से पानी सप्लाई रोकी जा रही है।