जांजगीर चांपा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में एक दिन पहले राइस मिल के मुंशी से कट्टे की नोकर पर मिर्च पाउडर झोंककर लूट की घटना झूठी निकली। खुद मुंशी ने ही रुपए गबन करने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिलकर साजिश को अंजाम दिया। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस को जांच के दौरान मुंशी पर शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर सारी सच्चाई उगल दी। पुलिस ने मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है।
बता दें 6 सितंबर को राखी राम कश्यप निवासी सिंधुल हाल मुकाम अकलतरा चौक ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि वह राइस मिल में मुंशी का काम करता है। 6 सिंतंबर की सुबह वह अपने ऑफिस पहुंचा तो लगाभ 10.45 बजे दो व्यक्ति हेलमेट लगाकर आफिस अंदर घुस गए। कट्टा दिखाकर और आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 6 लाख 60 हजार नगदी लूटकर ले गए। इस मामले में शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई।
विवेचना दौरान आसपास के लोगों से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई। प्रार्थी राखीराम के बयान एवं रिपोर्ट में अलग अलग बातें सामने आई। इसके बाद कंपनी के मालिक ब्यास कश्यप ने इस मामले में अपने मुंशी राखीराम पर संदेह जताया। इसके बाद राखीराम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पुलिस की सख्ती से वह टूट गया और पूरी कहानी बता दी। राखीराम ने बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
आरोपी ने बताया कि वह कंपनी के मालिक व्यास कश्यप का पैसा को गबन करना चाहता था और इसी वजह से उसने इसका प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक काम हो गया। राखीराम ने लूट के रुपए से अपने साथियों को 2 लाख 60 हजार रुपए दिए और शेष 4 लाख अपने पास रखे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 4 लाख रुपए बरामद किए है। वहीं उसके दोनों साथियों की तलाश की जा रही है। यही नहीं आरोपियों के खिलाफ धाराए 420, 409, 120 बी, 177, 182 भी जोड़ी गई हैं। इस पूरी कार्रवाई में डीएसपी जांजगीर शैलेन्द्र पाण्डेय, निरीक्षक सत्यकला रामटेके, एएसआई अरुण सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे, बृजपाल बर्मन, नवीन रात्रे एवं सायबर सेल जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।