नईदिल्ली (एजेंसी)। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया। रविवार सुबह माटाबेलेलैंड स्थित उनके फार्म पर परिवार के बीच उन्होने अंतिम सांस ली। वे 49 वर्ष के थे। उनके परिवार के प्रवक्ता जॉन रेनी ने उनके निधन की पुष्टि की। हीथ स्ट्रीक लंबे समय से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे।
जिम्बाब्वे के महानतम क्रिकेटरों में से एक स्ट्रीक ने टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट लिए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद जिम्बाब्वे, बांग्लादेश सहित कई अंतरराष्ट्रीय टीमों और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजकोट की टीम को कोचिंग दी। वह टेस्ट और वनडे दोनों में 100 विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर थे। वह 100 टेस्ट विकेट और 1000 टेस्ट रन का डबल पूरा करने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं और वनडे में 2000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं। स्ट्रीक ने 1993 में अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया और 1999-2000 सीजन में उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। स्ट्रीक पर 2018 में भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए 2021 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आठ साल का प्रतिबंध लगाया था।