गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)। अनुपपुर से रायपुर लौटते समय कार सवार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक की मौत हो गई वहीं चार तीन लोग घायल हैं। कार में पिता-पुत्र सहित चार लोग सवार थे। घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी रायपुर के रहने वाले हैं। रायपुर निवासी पंकज अनल (44), अतुल अनल, आयुष अग्रवाल और अनुराग अग्रवाल चारों कार में सवार होकर मध्यप्रदेश के अनूपपुर किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय ट्रेलर ने इनकी कार को चपेट में ले लिया। ट्रेलर की ठोकर से इनकी कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।
हादसे में पंकज अनल की मौत हो गई है। वहीं अतुल के सिर पर गंभीर चोट लगी है। वह गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। आयुष और अनुराग अग्रवाल भी गंभीर रूप से घायल हैं। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
