भिलाई। प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला अंडरब्रिज के पास ट्रेन से टकराने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सोमवार सुबह यहां ट्रैक पर शव देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान कलिंदरी यादव (85) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका की मानसिक स्थिति टीक नहीं थी और वह रविवार शाम से लापता थी।
मिली जानकारी के अनुसार सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रियदर्शिनी परिसर अंडरब्रिज के पास बुजुर्ग महिला का शव मिला। महिला के सिर पर चोट का निशान था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि महिला ट्रेन से टकराई जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान कलिंदरी यादव के रूप में किया गया है। परिजनों को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे। वार्ड पार्षद भी इस दौरान मौजूद रहे। परिजनों ने बताया कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह ठीक से सुन भी नहीं पाती। मृतका किसी को पहचान भी नहीं पाती थी। रविवार शाम से वह लापता थी जिसे परिजन तलाश रहे थे।